धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद। झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ एवं प्रेरक संघ की संयुक्त बैठक रविवार को गोल्फ ग्राउंड में हुई। अध्यक्षता रसोइया संघ की जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूनम देवी ने की। वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में आशा कर्मियों और सहयोगियों की मांगों को जायज ठहराते हुए उनके आंदोलन का समर्थन किया। ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (एक्टू) के निर्देशानुसार रसोइया एवं प्रेरक संघ की ओर से उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को समर्थन ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया। बैठक में चार श्रम कोड को रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर 12 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही स्थानीय स्कीम वर्करों की समस्याओं को लेकर 25 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड से जिला मुख्यालय प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। बैठ...