गुमला, दिसम्बर 26 -- गुमला। झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका अध्यक्ष संघ की बैठक शुक्रवार को गुमला इंडोर स्टेडियम में जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष देवकी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कमेटी के फैसलों को जिला से लेकर प्रखंड व विद्यालय स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करने पर सहमति बनी। इस दौरान रसोइयों की लंबित मांगों पर चर्चा करते हुए कहा गया कि यदि सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं की गईं, तो पूरे झारखंड के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाना बंद कर दिया जाएगा। इसी को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार करने हेतु जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हीरा देवी, शोभा देवी, बिनायकी देवी, रोकशाना बेगम, सीमा देवी, आसीमा एक्का, सरस्वती देवी सहित बड़ी संख्या में रसोईया सदस्य उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...