मुजफ्फरपुर, मई 11 -- सरैया। मणिकपुर स्थित मध्य विद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया संघ के प्रदेश सचिव मो. शकील उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें रसोईयों के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर चर्चा की गई। प्रदेश सचिव ने कहा कि आश्वासन के दो माह बीत जाने के बाद भी रसोइयों के मानदेय में वृद्धि नहीं हुई है। इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजोधी लाल, रंजीत कुमार राय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...