खगडि़या, जुलाई 8 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि मिड डे मील वर्कर्स (रसोइया) यूनियन की कार्यकरणी की रविवार को हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए। बैठक में संगठन की मजबूती के अलावा अगामी 9 जुलाई को संयुक्त श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत एकदिवसीय हड़ताल को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। की गई।आज के जीबी में बड़ी संख्या में रसोईया शिरकत कर रही थी। रसोइया ने एक स्वर से निर्णय लिया कि 9 जुलाई को हड़ताल में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बंद कर पूरी ताकत के साथ हड़ताल में शामिल रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने की। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार ,जिला सचिव नीतू देवी एवं संरक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...