साहिबगंज, मई 9 -- साहिबगंज। राजमहल कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की रसोईया संगीता कुमारी पर कथित रूप से विभागीय आदेश की अवहेलना का आरोप लगा है। डीईओ ने पांच मई को अंतिम आदेश निकाला की हरहाल में प्रतिनियोजित विद्यालय में वह योगदान करें और उनका अप्रैल का वेतन-मानदेय प्रतिनियुक्त नये स्कूल से ही बनेगा। बताया जाता है कि आठ मई तक उक्त रसोइया ने योगदान नहीं दिया है। जानकारी के मुताबिक रसोइया के खिलाफ वहां के छात्राओं के कई अभिभावकों ने बीते साल अगस्त में शिकायत की थी। उक्त आरोपों की जांच डीएसई के निर्देश पर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव व बरहेट के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को मिला था। दोनों पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से विद्यालय की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी। डीसी के निर्देश पर तत्कालीन डीईओ सौरभ प्रकाश ने उक्त रसोइया को वहां ...