प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- बाबागंज। बाबागंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय बहोरिक में रसोइयां के पद पर कार्यरत मंजू देवी पत्नी इंद्रपाल ने बीईओ को शिकायती पत्र दिया। वह करीब 15 वर्षों से विद्यालय में रसोइयां के रूप में सेवा दे रही है। आरोप है कि जुलाई में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने सेवा देने से रोक दिया। रसोइयां का कहना है कि इसी विद्यालय में उसके बच्चे भी पढ़ते हैं, उसका पति राजमिस्त्री है। काम नहीं करने देने से उसके परिवार को रोजी रोटी पर संकट आ गया है। पीड़िता ने मामले की जांच करा कर न्याय दिलाने की मांग की है। बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...