देवघर, जनवरी 29 -- पालोजोरी। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत सहायिका सह रसोईया दीदियों का एक दिवसीय पुनश्चर्चा सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मध्याह्न भोजन प्राधिकार झारखंड के बैनर तले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में प्रखंड संसाधन केंद्र का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण के दौरान ही रसोईया दीदियों के बीच कुकिंग कंपिटिशन का भी आयोजन हुआ। कुकिंग कंपिटिशन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के प्रावधान के अनुरूप रसोईया दीदियों ने व्यंजन पकाए। बतौर जज प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश मरांडी व बीपीओ नारायण मंडल ने अपनी सहभागिता निभाई। इस क्रम में आदर्श मध्य विद्यालय की रसोईया की टीम ने प्रथम व प्राथमिक विद्यालय जयनगर की रसोईया दीदी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर मौजूद ब...