मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुरौल, एक संवाददाता। प्रखंड के पिलखी गांव के कोरिगामा टोला में विद्यालय रसोइया विभा देवी के पीट-पीटकर हत्या मामले में उसके पति दिनेश ठाकुर के बयान पर सकरा पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली। इसमें उसने पट्टीदार मुनचुन ठाकुर, विक्रम कुमार, नूतन देवी, प्रीति कुमारी, डॉली कुमारी, किशन कुमार, काली कुमारी को नामजद किया है। इसके बाद मामले में गिरफ्तार महिला नूतन देवी को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। रसोइया की मौत के बाद से अन्य सभी आरोपित फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि रविवार रात पिलखी गांव के कोरिगामा टोला में नल और सोखता का पानी दरवाजा पर जाने को लेकर उत्पन्न विवाद में हिंसक झड़प हो गई थी। इसमें पट्टीदारों व अन्य ने मिलकर लोहा...