औरैया, दिसम्बर 30 -- अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के गांव मौहारी में मंगलवार को किसानों और ग्रामीणों को खेतों में एक खतरनाक सांप दिखाई दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रसेलवाईपर नामक सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़कर लोगों को राहत दिलाई। वनरक्षक किरन शर्मा ने बताया कि यह सांप दुनिया के सबसे खतरनाक में शामिल है। रेस्क्यू में वनदरोगा आशीष यादव, सुरक्षा श्रमिक सर्वेश और ग्रामीणों की मदद ली गई। किसानों और ग्रामीणों ने टीम की तत्परता की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...