लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। दारूल उलूम फरंगी महल में 12 दिवसीय जलसा सीरतुन्नबी सल्ललाहु अलैहि वसल्लम, सीरत-ए-सहाबा व तहफ्फुजे शरीअत के तहत मंगलवार को दूसरा जलसा कारी मो. तनवीर आलम की तिलावत कलाम पाक से शुरू हुआ। नात पाक दारूल उलूम फरंगी महल के अध्यापक कारी कमरूद्दीन ने पेश की। जलसे को खिताब करते हुए मौलाना मो. मुश्ताक ने कहा कि नबी पाक सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की मुबारक जिंदगी तमाम इंसानों के लिए मार्ग दर्शक है। वह सारे जहां के लिए रहमत बनाकर भेजे गए। उन्होंने पूरी दुनिया को तौहीद, रिसालत, अमन व सलामती का पैगाम दिया। मौलाना ने कहा कि आज दुनिया एक बार फिर गुमराही में डूबी हुई है। भ्रष्टाचार और बेहयाई फैली हुई है। हर शख्स अपने फायदे के पीछे भाग रहा है। हमसब मिलकर वादा करें कि अपनी जिंदगी रसूल पाक के बताये तरीके पर गुजारेंगे।

हिंदी हिन्...