कानपुर, नवम्बर 19 -- सोशल मीडिया पर बिना सबूत के अस्पताल कर्मी द्वारा पैसा मांगे जाने का आरोप लगाकर बयान देने के मामले में अधीक्षक ने तीन सीएचओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। कार्रवाई को लेकर कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बन गई है। रसूलाबाद क्षेत्र के महेरा गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर तैनात दिगंबर सिंह,असालतगंज में तैनात अनुराधा पाल व न्यौराज में कार्यरत दीप्ति अग्निहोत्री ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर बयान दिया था कि अस्पताल के दो कर्मी दो हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसा अधीक्षक के इशारे पर मांगे जाने का आरोप लगाकर बयान दिया। विभाग की छवि धूमिल करने व बिना किसी सबूत के बयान देने पर अधीक्षक डॉ.अमित कुमार सिंह ने तीनों सीएचओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अधीक्षक ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को सूचना दिए बगैर मीडिया में अन...