प्रयागराज, अप्रैल 23 -- रसूलाबाद स्नान घाट पर लायंस क्लब इलाहाबाद एंजेल्स की वरिष्ठ सदस्य एवं कैबिनेट हंगर चेयरपर्सन पीएमजेएफ एलएन अरुणा अस्थाना के नेतृत्व में हंगर प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत करीब 100 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए, जिसमें पूड़ी, सब्ज़ी, मिठाई, हलवा एवं जूस शामिल था। इस सेवा कार्य में एंजेल्स क्लब के सदस्यों ने भी सक्रिय सहयोग दिया। सदस्यों ने मिठाई, चिप्स, पापड़, बिस्किट, मठरी, कोल्ड ड्रिंक, चाय, फल और लड्डू आदि का वितरण कर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट अर्पण धर, धीरेन्द्र मिश्रा, एंजेल्स क्लब की अध्यक्ष शिवाली पीटर तथा अन्य सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...