लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ। नगर निगम लखनऊ ने रसूलाबाद नगर ग्राम पंचायत को गोद लिया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करना है। नगर निगम शीघ्र ही एक समग्र ऐक्शन प्लान तैयार कर ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराएगा। इस योजना के अंतर्गत पंचायत क्षेत्र की सभी स्वच्छता संबंधी गैप्स (कमियों) की पहचान कर उन्हें दूर करने के ठोस उपाय किए जाएंगे। इसके लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी जो ग्राम पंचायत के साथ मिलकर काम करेगी और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करेगी। स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया जाएगा। कचरा निस्तारण, घर-घर कचरा संग्रहण, शौचालय निर्माण, जल संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष कार...