फिरोजाबाद, अप्रैल 10 -- विद्युत उपकेंद्र रसूलपुर में 10 अप्रैल को बीसीबी पैनल बदले जाने को लेकर लगातार 10 घंटे तक बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। इस कार्य के लिए सुबह लगभग साढ़े आठ बजे शटडाउन लिया जाएगा। विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता ने बताया है कि 10 अप्रैल को विद्युत उपकेंद्र रसूलपुर से पोषित चार फीडर की बीसीबी पैनल लगाने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते सुबह साढ़े आठ बजे से रसूलपुर से पोषित सभी फीडरों की बिजली शाम छह बजे तक पूरी तरह बंद रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सुबह शटडाउन लेते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कार्य पूरा होते ही बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इस भीषण गर्मी में लगातार 10 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद होने के लोगों को पानी के अलावा अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं विद्युत अधिकारिय...