फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- पलवल। जिला प्रशासन 28 नवंबर को शाम पांच बजे गांव रसूलपुर में रात्रि ठहराव करेगा। इस दौरान उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर समाधान करवाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हर महीने प्रशासनिक अधिकारी गांव में ठहरकर लोगों की समस्याएं समझते हैं। इस दौरान विभिन्न विभाग स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...