छपरा, सितम्बर 6 -- रसूलपुर। थाना क्षेत्र की रसूलपुर चट्टी से सटे केदारपरसा गांव में पीडीएस डीलर रामबिलास महतो पर जानलेवा हमला कर मारपीट की गई है।सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस वैन पहुंची और इलाज के लिए एकमा ले गई। रसूलपुर पुलिस को दिये बयान में डीलर रामबिलास ने कहा है कि शुक्रवार की आधी रात कट्टे लिए दो अज्ञात युवक उनकी टेम्पो गाड़ी ले जाने के बहाने दरवाजा खुलवाया और उनका गला दबा दिया और मारपीट की।वे जान बचाने के लिए हमलावरों को दांत से काटा और जुझने के दौरान बदमाशों का कट्टा दूर फेंका गया। हल्ला होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।दिन में भी दो-दो मोबाइल नंबर फोन से जान से मारने की धमकी का जिक्र एफआईआर के लिए दिए आवेदन में पीड़ित डीलर ने की है। दोनों नंबर आवेदन में दर्ज है।थानाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन के आधार प...