भागलपुर, दिसम्बर 13 -- अकबरनगर संवाददाता रसीदपुर वार्ड संख्या दो में शुक्रवार की शाम अचानक ट्रांसफॉर्मर से धुआं निकलने लगा। धुआं उठते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय बिजली मिस्त्री मौके पर पहुंचे और ट्रांसफॉर्मर का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद मिस्त्री ने तकनीकी खराबी को दूर कर ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से लगातार आवाज और हल्की चिंगारी भी आ रही थी, जिससे आग लगने की आशंका बढ़ गई थी। लोगों ने विभाग से नियमित जांच और ओवरलोड रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...