बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- सदर अस्पताल के पैथोलोजी केंद्र का हाल 5 दिनों से नहीं हो रही केएफटी, एलएफटी जैसी जांच जल्द रसायन नहीं आया तो सीबीसी जांच भी हो जाएगी बंद बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के पैथोलॉजी केंद्र में कई तरह के रसायन खत्म हो चुके हैं। इस कारण पांच दिनों से 14 तरह की जांच बंद है। केएफटी, एलएफटी जैसी जांच भी नहीं हो रही है। जल्द ही जांच के लिए रसायन नहीं आया, तो सीबीसी जांच भी बंद हो जाएगी। यहां सुविधा नहीं मिलने से रोगियों को बाहर जाकर जांच करवानी पड़ रही है। इसमें अनावश्यक तरीके से पैसे खर्च हो रहे हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक इमरान ने बताया कि रसायन की मांग विभाग से की गयी है। इसे जल्द से जल्द मंगवाने का प्रयास किया जा रहा है। रसायन आते ही पहले की तरह जांच की सुविधा रोगियों को मिलने लगेगी। रोगियों की सुविधा के लिए सूचना प...