बोकारो, जनवरी 1 -- पेटरवार। प्रखंड के ओरदाना पंचायत के चीनी बस्ती निवासी महेंद्र मांझी की पुत्री मंजू कुमारी(11 वर्ष) को गुरुवार के दिन एक जहरीले सांप रसल वाइपर ने काटकर घायल कर दिया। यह घटना गुरुवार को अपराह्न 3 बजे की है। परिजनों ने उसे तत्काल पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। मरीज की बिगड़ती स्थिति को देखकर परिजन उसे राजेंद्र मेडिकल कॉलेज रिम्स रांची ले गए। जानकारी अनुसार गुरुवार को जब मंजू कुमारी खेत की ओर जा रही थी, तभी एक रसल वाइपर ने उस पर हमला कर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...