पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- बीसलपुर। गांव रसयाखानपुर में फैली बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित कर रही हैं। वहीं गांव में विशेष सफाई अभियान चलाकर नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का अभियान चलाया। पिछले दिनों रसयाखानपुर में चार लोगों की बुखार से मौत की बात सामने आई थी। अधिकारियों ने बीमारी की रोकथाम के लिए सभी इंतजाम करने शुरू कर दिये हैं। बाढ़ के उपरांत संक्रमण प्रभावित ग्राम रसियाखानपुर में भाजपा की तरफ से बीसलपुर ग्रामीण मंडल की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को ले जाकर संक्रमित लोगों का चेकअप कराया। जरूरतमंद लोगों को दवाइयां वितरण करराई। कीटनाशक दवाइयों का नालियों में छिड़काव करवाया...