पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- बीसलपुर। रसयाखानपुर में बुखार से होने वाली कथित मौतों और पिछले दिनों अधिकारियों के निरीक्षण में एक घर में चल रही लैब के मामले में सीएमओ ने शिकंजा कसा है। सीएमओ की तरफ से संबंधित क्षेत्र की एएनएम, सीएचओ, आशा और बीसलपुर एमओआईसी पर कार्यवाही तय मानी जा रही है। सीएमओ ने बताया कि मामले में और भी लापरवाहों को लेकर रिपोर्ट ले रहे हैं। दरअसल शनिवार को बीसलपुर के रसयाखानपुर गांव में कथित तौर पर नवजात समेत चार लेागों की बुखार से मौत होने का मामला सामने आया था। बाद में हेल्थ ऑडिट में स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों को लेकर अपने तर्क दिए। इस बीच 118 कर्मियों की फौज से गांव में साफ सफाई कराई गई। इसके बाद एसडीएम और एडीएम ने गांव पहुंच कर भ्रमण किया और साफ सफाई का निरीक्षण किया। तभी सीएमओ के साथ गांव में भ्रमण के दौरान तथ्य सामने आया क...