हाथरस, जून 13 -- सादाबाद। गांव रसमई में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार की शाम को हुए फाइनल मुकाबले में रसमई ने गांव जटोई की टीम को हरा दिया। विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि समाजसेवी गौरीशंकर गौतम ने शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रसमई की टीम में हरेंद्र (कप्तान), हेमंत (उप कप्तान) श्यामू, आकाश, मोनू, भम्पू, ओके, तिवारी, अमित, मानवेन्द्र, शिवा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जवाब में खेलने उतरी गांव जटोई की टीम अधिक देर तक नहीं टिक सकी और मैच को हार गई। मौके पर आए टीटू सरपंच, बैजू दादा, गोपाल मास्टर, उदयवीर ठेकेदार, रनवीर सिंह, रविन्द्र प्रधान, लखन दुबे, प्रेमपाल सिंह, राजू सिंह, धीरे सिंह, दुर्गेश मास्टर, बबलू गौतम, नैहना आदि का टूर्नामेंट आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया। मैच में कमेन्ट्री लखन दुबे...