पौड़ी, सितम्बर 5 -- सोशल मीडिया पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में वितरित किए जा रहे नमक में मिलावट संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की टीम ने राशन की दुकानों में छापे मारे। इस दौरान टीम ने नमके के सैंपल लिए। शुक्रवार को राजस्व, पूर्ति विभाग और खाद्य संरक्षा, औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम ने जिले की सभी तहसीलों की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सस्ते गल्ले की दुकानों से दिए जाने वाले नमक की गुणवत्ता जांची गई। दुकानों में रखे नमक के पैकेटों की सैंपलिंग की गई, जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकानों में अन्य खाद्यान्न सामग्रियों की उपलब्धता और गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि नमक की जांच रिपोर्ट प्र...