बलिया, अक्टूबर 3 -- नगरा। रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बछईपुर के बउहारीडीह टोला में राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाही में ढहाए गए नौ लोगों के मकान के पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना तथा 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि रसड़ा विधान सभा के ग्राम पंचायत बछईपुर के बउहारीडीह टोला में चौहान बस्ती में पिछले माह ग्राम सभा के भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर अवैध रूप से बनाए गये मकान पर राजस्व विभाग कार्यवाही करते हुए बुल्डोजर से मकानों को ध्वस्त करा दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...