बलिया, मार्च 30 -- बलिया। जिले की रसड़ा सीट से पूर्व विधायक हरदेव का शनिवार को दिन में लखनऊ स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार थे। जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा उर्फ पूरा निवासी हरदेव ने अपना जीवन समाज सेवा और जनकल्याण को समर्पित किया। उन्होंने गरीबों, शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ी। वह 1980 से 1989 तक रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहे। इस दौरान विधानसभा की कई विधायी संबंधित समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में कार्य किया। अपने सरल, मिलनसार स्वभाव और दृढ़ संकल्प के कारण वह समाज के सभी वर्गों में अत्यंत लोकप्रिय थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...