बिहारशरीफ, मार्च 19 -- रसगुल्ला खाने के बाद बुजुर्ग की मौत सांस की नली में रसगुल्ला का कुछ भाग अटकने से मौत की आशंका कोर्ट परिसर के समीप हुआ हादसा, मच गयी अफरातफरी फोटो 18 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में मौत पर रोते - बिलखते परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोर्ट परिसर के समीप एक मिठाई दुकान में उस समय हंगामा मच गया, जब रसगुल्ला खाने से 60 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के कुसुम्भा गांव निवासी स्व. रामरूप बिंद के 60 वर्षीय पुत्र बाल्मीकि बिंद के रूप में हुई है। साथ में मौजूद मृतक की पत्नी सबुजा देवी ने बताया कि मंगलवार को पति के साथ शेखपुरा कोर्ट आई थी। कोर्ट में किसी का जमानतदार बनने आये थे। इसी बीच दंपति एक मिठाई की दुकान में नास्ता करने गये थे। रसगुल्ला मुंह में लेते ही बुजुर्ग थोड़ी देर में छटपटाने लगे। इसी...