रुडकी, अप्रैल 26 -- भारत रक्षा मंच की शनिवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय संयोजक ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए रश्मि चौधरी को मंच का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। साथ ही अन्य पदों पर भी पदाधिकारियों की घोषणा की। अंत में कार्यक्रम में पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सिविल लाइंस स्थित जिला पंचायत अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर ने कहा कि जिस प्रकार से सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार मंच का प्रयास है कि देश को अंदरूनी तौर पर मजबूत किया जा सके। कहा कि सनातन का प्रचार प्रसार कर देश के नौजवानों को देशभक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। इसके अलावा गीता कार्की जिलाध्यक्ष, आंचल तोमर को नगर अध्यक्ष, आशा धस्माना को कार्यकारी जिलाध्यक्ष, शकुंतला को जिला महामंत्री, अर्चना ...