जौनपुर, जून 6 -- जफराबाद। क्षेत्र के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर में चल रहे बच्चों के समर कैंप में बुधवार को डीएम डॉ.दिनेशचंद्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया पहुंच गए। समर कैंप में बच्चो की ओर से की जा रही विभिन्न गतिविधियों को देखकर खुश हुए। जिलाधिकारी को बच्चो ने रामधारी सिंह दिनकर की अमर कृति रश्मिरथी के अंश सुनाए। डीएम ने बच्चो की सराहना किया। उन्होंने बच्चो से पर्यावरण एवं अन्य विषयों पर चर्चा किया। डीएम ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने मां के नाम पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसका संरक्षण करें। बताया कि बिना पेड़ के जीवन सुरक्षित नहीं। डीएम ने बच्चों से नारा लगवाया कि आओ मिलकर वृक्ष लगाए और प्रकृति को सुरक्षित बनाएं। ग्रामसभा में स्थित सरोवर पर पहुंचकर गांव वालों ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम में बीडीओ नीरज जायसवाल,...