सीतामढ़ी, जून 8 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के ससौला गांव स्थित सभागाछी में लगने वाला ब्राह्मणों का वैवाहिक सभा रश्मअदायगी के साथ शनिवार को संपन्न हो गया। ब्राह्मणों के वैवाहिक सभा ससौला के आयोजक सह पूर्व प्राचार्य पंडित मुरलीधर मिश्रा द्वारा ग्रामीणों के साथ कई बार बैठक करने तथा क्षेत्र में व्यापक प्रसार करने के बाद भी स्थानीय कुछ ब्राह्मण समाज के लोगों को छोड़कर बाहर के लोग ससौला सभा गाछी में इस साल नहीं पहुंच सके। दूसरी ओर पंजीकार राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि ससौला गांव के ब्राह्मण समाज के लोगों के आपसी गुटबाजी राजनीति के कारण इस साल ससौला सभा गाछी में वैवाहिक सभा का आयोजन नहीं हो सका। उन्होने बताया कि ससौला गांव के ब्राह्मण समाज के लोगों के गुटबाजी के बावजूद विगत 28 मई के सात जून तक वैवाहिक सभा कार्यक्रम के दौरान पंजीकार के नीजी आवास प...