नई दिल्ली, जनवरी 31 -- जेफरी एपस्टीन की नई फाइलों में बिल गेट्स पर गंभीर आरोप लगे हैं। अमेरिकी न्याय विभाग ने एपस्टीन से जुड़ी तीन मिलियन से अधिक पेजों, 2 हजार से ज्यादा वीडियो और 1.8 लाख तस्वीरों वाली फाइलें जारी कीं। इनमें 2013 के कुछ ईमेल शामिल हैं, जो एपस्टीन ने खुद को लिखे थे। इन ड्राफ्ट ईमेल में एपस्टीन का दावा है कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने रूसी लड़कियों के साथ संबंध बनाए, जिससे उन्हें सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) हो गया। एपस्टीन ने आरोप लगाया कि गेट्स ने एंटीबायोटिक्स मांगे ताकि वे अपनी तत्कालीन पत्नी मेलिंडा गेट्स को चुपके से दे सकें। यह भी पढ़ें- इज्जत गिरवी रखनी पड़ती है; दूसरे देशों से कर्ज मांगने वाले पाक PM ने बताई हकीकत एक ईमेल में एपस्टीन ने बोरिस निकोलिक (गेट्स के सलाहकार) के नाम से इस्तीफे जैसा ड्राफ...