जमशेदपुर, जनवरी 10 -- जमशेदपुर। शहर के कला एवं संस्कृति के केन्द्र रबीन्द्र भवन में सर्दी की सुहानी शाम तीन दिवसीय वार्षिक रबीन्द्र संगीत के बीच बीत रही है, इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाली संस्था टैगोर सोसाईटी के इस भव्य वार्षिक संगीत आयोजन में रबीन्द्र संगीत की सुगन्ध दूर दूर तक फैल रही हैं, क्योंकि कलाकार भी दूर दूर से आकर रबीन्द्र संगीत की अपनी गहराइयों से लोगों के दिलों में उतरने का प्रयास कर रहे हैं, आज यहां दूसरे दिन पहले कलाकार के रूप में कोलकाता से आये प्रख्यात रबीन्द्र संगीत कलाकार दुर्गा सिंह राय चौधुरी, सोनक चट्टोपाध्याय व तीसरे कलाकार के रूप में साहेब चट्टोपाध्याय ने रबीन्द्र संगीत की प्रस्तुति दी। सर्दी के बावजूद लोग बड़ी संख्या में कलाकारों को सुनने के लिए आए। कलाकारों के मुख से संगीत के बोल कविवर रबीन्द्र नाथ टैगोर के अप्र...