जमशेदपुर, जुलाई 1 -- अंतरराष्ट्रीय टैगोर कविता पाठ दिवस पर टैगोर सोसाइटी (रवींद्र भवन) में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की रचनाओं का पाठ शहर के कई कवि-प्रेमियों द्वारा किया गया। इसमें 31 कवियों ने भाग लिया। बांग्ला में राजोन्य दंडोपात, टैगोर अकादमी की प्राचार्या मधुछंदा मजूमदार, सौम्या सेन, सब्यसाची चंद्र, पूर्णिमा बनर्जी, चैताली पानी ने कविता पाठ किया। संथाली में जीआर मुर्मू, अंग्रेजी में संहिता लाहिड़ी और द्युति चक्रवर्ती, उड़िया में डॉ. उत्पला दास, तेलुगु में जी. विजयलक्ष्मी, तमिल में टी. शशि कुमार और हिंदी में शिप्रा मोहंती समेत अन्य कवियों ने टैगोर को श्रद्धांजलि स्वरूप कविताएं प्रस्तुत कीं और उनकी रचनाओं की महत्ता पर प्रकाश डाला। सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधरी ने बताया कि 1912 में इंग्लैंड में अंग्रेजी के विद्वान कवि रोडेन स्टाइन के घर क...