गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- - मोहन मीकिंस मैदान में शुरु हुआ रतन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट गाजियाबाद, संवाददाता। मोहन मीकिंस क्रिकेट मैदान में गुरुवार को रतन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। टूर्नामेंट का पहला लीग मैच ईस्ट दिल्ली क्लब और रवि ब्रदर्स क्लब के बीच हुआ जिसमें रवि ब्रदर्स ने दो विकेट से जीत हासिल की। मैच में टॉस जीतकर ईस्ट दिल्ली क्लब ने 26.4 ओवर में 179 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। टीम से सत्यम ने 77, केएल मेहता और विशु यादव ने 20-20 रन बनाए। विरोधी टीम से हर्षित दुबे ने छह विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरे रवि ब्रदर्स क्लब ने 28.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। हर्षवर्धन ने 44 और नमन ने 32 रन का योगदान दिया। ईस्ट दिल्ली से गेंदबाजी में सत्यम राजपूत ने चार और देवीदत्ता ने दो विकेट लिए। हर्षित दुबे ...