गाज़ियाबाद, मार्च 12 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अल्फा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने पेलिकन क्रिकेट क्लब को 37 से हरा दिया। मैच में पांच विकेट लेने वाले ऋषभ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवर में छह विकेट पर 248 रन का स्कोर बनाया। सारांश ने 115 रन की जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा नमन ने 60 रन और अंकित ने 29 रन का योगदान दिया। आनंद कुमार को दो विकेट और नितिन एवं विकास को एक-एक विकेट हासिल हुआ। 212 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी पेलिकन क्रिकेट क्लब की टीम 26 ओवर में 211 रन पर ही ढेर हो गई।उसकी तरफ से कप्तान विकास राणा ने 99 रन की शानदार पारी खेली। विकास राय ने 38 और लक्ष्य ने 2...