संतकबीरनगर, नवम्बर 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में द्वाबा महोत्सव के शुभारंभ से पहले मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय युवाओं ने अपना दम दिखाया। प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड, उपहार और प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। रवि कुमार यादव मैराथन दौड़ में पहले स्थान पर रहे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान पाने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ शनिचरा बाजार से पूर्व सांसद प्रवीण निषाद, पूर्व विधान सभा क्षेत्र प्रत्याशी नीलमणि ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। शनिचरा से शुरू होकर मैराथन दौड़ हैंसर बाजार पहंची। जहां इसका समापन किया गया। मैराथन में रवि कुमार यादव प्रथम स्थान पर रहे। वहीं बैजनाथ दूसरे और गनेश तीसरे स्थान पर रहे। अखिलेश ने चौथा, राहुल यादव न...