भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तातारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक रवि की संदिग्ध मौत की जांच में पुलिस उलझती दिख रही है। परिजनों के आरोप, पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस को उलझा दिया है। सोमवार की रात रवि का शव बरारी थाना क्षेत्र में होटल रूप विहार के पास सड़क किनारे बरामद किया गया था। उसकी मां ने बेटे के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस की जांच में स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि चलते हुए वहां पहुंचा था। वह परेशान था तो दुकानदार ने उसे पानी भी पिलाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से उसकी मौत बताई गई है। ऐसे में सवाल है कि किसको सच माना जाए। पोस्टमार्टम को ही सही माना जाएगा। ऐसे में सवाल है कि डूबने से उसकी मौत हुई तो उसका शव सड़क किनारे तक कौन लेकर आया। सवाल यह भी है कि आस-पास के लोग रवि को लेकर...