भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तातारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि की मौत की जांच में पुलिस उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से उसकी मौत बताई गई जबकि उसका शव बरारी इलाके में सड़क किनारे पड़ा था। ऐसे में कई सवाल उठे हैं जिनमें बड़ा सवाल है कि क्या रवि को डुबोकर मार दिया गया और शव को वहां सड़क किनारे फेंका गया। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। गौरतलब है कि सोमवार की रात रवि का शव बरारी में होटल रूप विहार के पास सड़क किनारे से बरामद किया गया था। रवि की मां मीना देवी ने अपने बयान पर केस दर्ज कराया है जिसमें रवि के ससुराल वालों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। मीना देवी ने घटना से पहले भी वरीय पुलिस अधिकारी को आवेदन दिया था। उसने पुलिस को बताया था कि उनके बेटे ने दूसरे धर्म की लड़की से शादी की थी। उन्होंने बहू के भा...