नई दिल्ली, जुलाई 24 -- रवि किशन ने बचपन में बहुत गरीबी देखी। फिल्मों में भी काफी संघर्ष करना पड़ा। जब उनकी फिल्में चलीं तो सारी सिल्वर जुबली थीं। उनके सिर पर सफलता का नशा चढ़ गया था। रवि किशन ने बताया कि उनके पिता और भाइयों के निधन के बाद सारे तेवर ढीले पड़ गए। अब उन्हें बीवी को खोने का डर लगता है। जबकि पता है कि एक न एक दिन वो भी दुनिया से जाएगी।फिर गया था दिमाग रवि किशन राज शमानी के चैट शो पर थे। यहां उन्होंने बताया, '18-19 साल पहले थोड़ा सा दीवानापन था। मेरी सारी फिल्में सिल्वर जुबली थीं। फिल्में अब थिएटर्स में कुछ हफ्तों के लिए रहती हैं लेकिन तब मेरी सारी फिल्में 25 हफ्तों तक थिएटर्स में थीं। तो पागल होना लाजमी है। हमको लगता था कि काट ले किसीको।' रवि किशन ने बताया कि ये सफलता उन्हें बहुत संघर्ष के बाद मिली थी तो उनकी पत्नी भांप गई थीं...