सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- परसौनी। मतदाता सूची से जुड़ेंगे, तभी अपनी मनपसंद सरकार को चुनेंगे। यह बातें शनिवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अनिल कुमार ने प्रखंड कार्यालय में विशेष शिविर के शुभारंभ करते हुए कही। कैम्प आगामी एक सितंबर तक सोमवार से रविवार यानी सप्ताह के सात दिन समय 10 बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होगा। बीडीओ ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण में किसी कारण से कोई योग्य अभ्यर्थी वंचित रह गया हो या किसी नए मतदाता को अपना नाम जुड़वाना हो अथवा नाम हटवाना हो तथा कोई समस्या हो वह दावा आपत्ति कर सकते है। कहा कि यह विशेष कैम्प की खास बात यह है कि रविवार व छुट्टी के दिनों में भी संचालित होगी। जिसके लिए कर्मी तथा कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है। योग्य मतदाता अपने संबंधित बीएलओ के पास भी दावा आपत्ति कर सकते है। सभी राजनीतिक दलों ...