हरिद्वार, अगस्त 11 -- हरिद्वार। धर्मनगरी में रविवार रात 11 बजे शुरू हुई तेज बारिश सोमवार को दोपहर 12 बजे तक जारी रही। बारिश के दौरान लोग भीगते हुए जलभराव से गुजरने को मजबूर रहे। सुबह कटहरा बाजार में सड़कों पर 03 फुट तक पानी जमा हो गया। यह व्यापारी जलभराव से परेशान रहे। सड़कों पर जमा पानी बाजार की दुकानों में घुस गया। पानी के कारण दुकानों में रखा लाखों का समान खराब हो गया। पुराने औद्योगिक क्षेत्र, जगजीतपुर और उत्तरी हरिद्वार में टूटी सड़कों पर बारिश में मिट्टी से कीचड़ बन गया। यहां पूरा दिन लोग सड़कों पर कीचड़ में फिसल कर गिरते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...