मुरादाबाद, मई 5 -- रविवार की रात आंधी तूफान व वर्षा से ग्राम कासमपुर के समीप हाईवे पर जल भराव हो गया। नाले बंद होने के कारण हाईवे पर यात्रियों को पानी भरा होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार की रात आए आंधी तूफान और वर्षा से हरिद्वार कांठ हाईवे ग्राम कासमपुर के समीप जल भराव हो गया। हालांकि इस तूफान से इतनी हानि नहीं हुई जितनी पिछली बार हुई थी। लेकिन फिर भी किसने की फसल क्षति और किसानों के पेड़ इस बार भी उखड़ गए। ग्राम कासमपुर के हाईवे पर सड़क चौडीकरण का काम धीमी गति से चल रहा है। सड़क की दोनों साइड नीची होने के कारण वाहनों को असुविधा हो रही हैं। सड़क पर यहां पानी भरा होने के कारण इधर से गुजर रहे वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...