कोटद्वार, अक्टूबर 24 -- चिलरखाल- लालढांग मोटर मार्ग निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का चिलरखाल बैरियर पर चल रहा धरना शुक्रवार को 42वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान मोटर मार्ग निर्माण को लेकर रविवार को धरना स्थल पर विशाल जन सभा कर मार्ग निर्माण के लिए समर्थन जुटाने व आगे की रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आंदोलन संयोजक प्रवीण थापा ने कहा कि मार्ग निर्माण को लेकर भूख हड़ताल और आमरण अनशन किया जा चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। मोटर मार्ग निर्माण पर जो रोक लगी है उनकी पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अभी तक कोई पिटिशन भी फाइल नहीं की गई है और न ही कोई ठोस पैरवी की जा रही है जिससे राज्य सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता में भारी असंतोष बना हुआ है। अगर यह मोटर मार्ग बनता है तो ग...