गंगापार, फरवरी 16 -- महाकुम्भ में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों से लगने वाले जाम ने आम नागरिकों को घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। रविवार को सुबह से ही करमा में अनगिनत गाड़ियों का रेला धीरे धीरे चलता दिखाई दिया। प्रयागराज रीवा राजमार्ग जाम होने से लोगों को गौहनिया से करमा की ओर मोड़ दिया गया तो जारी से कौंधियारा के रास्ते लोग करमा आ गए। यहां से बलापुर, घोघापुर होते हुए लोगों को करमा नैनी मार्ग पर भेजा गया जहां नैनी छिवकी स्टेशन से 2 किमी पहले सेना की जमीन में पार्किंग स्थल बनाया गया है। गाड़ियों की लंबी कतार से दोपहर तक लगभग 10 किमी तक जाम लग गया। गाड़ियों की भीड़ देख लोगों ने घोघापुर से अपनी गाड़ियां मसिका गांव से होते हुए नैनी स्थित यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर मोड़ दिया जिससे कुछ ही देर में यह मार्ग भी पूरी तरह जाम हो गया। करमा...