मुजफ्फर नगर, मार्च 31 -- वित्तवर्ष 2023-24 के अंतिम दिन रविवार के अवकाश पर भी बैंकों में चहल-पहल रही। अवकाश के दिन आम ग्राहकों के लिए सेवाएं बंद रही, लेकिन जनपद के सरकारी विभागों का लेनदेन शाम तक होता रहा। बैंकों के मैनेजर से लेकर कर्मचारी तक देर शाम तक बैंकों में काम करते रहे। इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम सहित इंश्योरेंस की निजी कंपनियों में भी कामकाज हुआ। जनपद में रविवार का अवकाश बैंकों और अन्य वित्तीय कंपनियों में नहीं रहा। सुबह अपने समय पर पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बडौदा सहित अन्य सरकारी और निजी बैंक खुल गए। इसके बाद लेनदेन के रिकोर्ड को बनाने के लिए कर्मचारी काम में जुट गए। दिनभर सरकारी कर्मचारियों का लेप्स हुआ बजट बैंकों में जमा किया गया, जिसके लिए देर शाम तक कार्य हुआ। बैंकों की मुख्य ब्रांच पर अधिक लोड़ रहा।...