रुडकी, अप्रैल 20 -- शहर में रविवार को मौसम का मिजाज गर्म रहा। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद भीषण गर्मी में लोग दिनभर घरों में ही कैद रहे। रविवार को सूरज निकलने के साथ ही गर्मी के तेवर भी तल्ख हो गए। लोगों ने तेज धूप निकलने से पहले ही अपने जरूरी काम निपटा लिए। इसके बाद दिनभर चली गर्म हवाओं की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल रहा। जरूरी काम होने पर ही शहर के लोग घरों से बाहर निकले, जिसके चलते दोपहर में शहर की सड़के सूनसान बनी रही। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.5 जबकि न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि के बाद 22.5 डिग्री दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...