गंगापार, जनवरी 25 -- चित्रकूट के बरगढ़ में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए साहिबे इमाम उर्फ कल्लू का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। बरगढ़ में व्यापारी पुत्र के अपहरण और हत्या के मुख्य आरोपी कल्लू को शुक्रवार के दिन पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंपा गया लेकिन गांव में देर रात पहुंचने के कारण उस दिन अंतिम संस्कार नहीं हो सका। रविवार सुबह उसकी अंतिम शवयात्रा में उसके परिजन तथा गांव के गिने चुने लोग शामिल हुए। सुरक्षा की दृष्टि से करमा चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...