गौरीगंज, नवम्बर 29 -- अमेठी। एसआईआर अभियान को लेकर डीएम के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय निर्वाचन कार्य के लिए खुले रहेंगे। विद्यालय पूर्वाह्न 9 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक संचालित किए जाएंगे। छात्रों के लिए पहले की तरह ही अवकाश रहेगा। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग से नियुक्त बीएलओ विद्यालयों में रहकर गणना प्रपत्रों के संग्रह, डिजिटाइजेशन एवं अन्य आवश्यक निर्वाचन संबंधी कार्य संपादित करेंगे। साथ ही शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बीएलओ की सहायता के लिए विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...