समस्तीपुर, सितम्बर 14 -- समस्तीपुर। 33 केवीए लाइन के मेंटेनेंस कार्य और कोर्ट परिसर स्थित ट्रांसफार्मर के शिफ्टिंग को लेकर रविवार को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कोर्ट परिसर, कचहरी रोड व ऑफिसर कॉलोनी में बिजली कटौती रहेगी। एसडीओ शहरी शशि कपूर ने बताया कि पहले 33 केवीए तार का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिससे करीब एक घंटे तक आपूर्ति प्रभावित होगी। इसके बाद ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य होगा। इस कारण समाहरणालय फीडर, ताजपुर रोड फीडर और टाउन-2 फीडर की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे रविवार को दिनभर रहने वाली कटौती को ध्यान में रखते हुए पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था पहले ही कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...