अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार की छुट्टी का दिन भी शहरवासियों के लिए मुश्किलों से भरा साबित हुआ। कई क्षेत्रों में सुबह से ही बिजली व्यवस्था चरमराई रही। कहीं फाल्ट, कहीं ट्रिपिंग और कहीं मरम्मत कार्य के चलते आपूर्ति ठप रही। रावण टीला क्षेत्र में विद्युत लाइन पर पेड़ की टहनी गिरने से आपूर्ति ठप हो गई। विभागीय टीम ने टहनी को काटकर हटाया। गूलर रोड बिजली घर से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों में सुबह सात बजे ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गया, जिसके बाद पुराना बाईपास, जंगल गढ़ी और उससे जुड़ी पूरी कॉलोनियों की सप्लाई ठप हो गई। इसी तरह ज्वालापुरी, जवाहर नगर, मामू भांजा, महेंद्र नगर, हनुमान पूरी और पला रोड व अन्य इलाकों में भी ट्रिपिंग व मरम्मत के चलते आपूर्ति बाधित रही। बिजली न आने से लोगों को पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ा। टंक...