रांची, अक्टूबर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित झारखंड रिवाइवल मीटिंग-2025 का समापन रविवार को 'रविवरीय आराधना' के रूप में हुआ। अंतिम दिन लाखों की संख्या में मसीही विश्वासी उमड़े और मसीही आराधकों द्वारा गाए गए गीतों पर झूमे। इस कार्यक्रम का आयोजन आईसीएम परिवार और ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट, झारखंड प्रदेश ने किया था। प्रार्थना सभा की शुरुआत मसीही गीतों के साथ हुई। इस दौरान हरियाणा से आए आराधकों ने हरियाणवी गीत 'यीशु शेर-ए-बब्बर, यहूदा शेर-ए-बब्बर' गीतों पर लोगों को खूब झुमाया और पूरी प्रार्थना सभा को मसीही भक्तिमय कर दिया। इसके अलावा, पंजाबी, हिंदी और नागपुरी गीतों की भी प्रस्तुति की गई, जिनमें 'तू ही हमारा रखवाला, तू ही हमारा यहोवा' और 'मसीह का दीदार हो जाए तो बिगड़ा हुआ काम बन जाए' जैसे कई ल...